गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Shivraj Singh Tirtha Darshan Yojana
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (09:56 IST)

चुनाव से पहले शिवराज की तीर्थ दर्शन यात्रा योजना को झटका, बकाया होने से रेलवे ने ट्रेनें देने से किया इंकार

चुनाव से पहले शिवराज की तीर्थ दर्शन यात्रा योजना को झटका, बकाया होने से रेलवे ने ट्रेनें देने से किया इंकार - Shivraj Singh Tirtha Darshan Yojana
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सबसे खास योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा फिलहाल ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। रेलवे ने यात्रा के लिए दी गई ट्रेनों के 80 करोड़ रुपए बकाया होने के चलते अब और ट्रेन देने से इंकार कर दिया है।
 
आईआरसीटीसी की तरफ से मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर बकाया पैसे की मांग की गई है। पत्र में लिखा गया है कि सरकार की ओर से इस साल जुलाई से सितंबर के बीच का 80 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। 
 
रेलवे ने जुलाई से सितंबर के बीच योजना को तहत करीब 65 ट्रेनों का संचालन किया। इसका करीब 80 करोड़ रुपए सरकार पर बकाया है। इसके भुगतान के लिए रेलवे की तरफ से सरकार को पत्र लिख गया है, वहीं रेलवे ने बकाया पैसा न मिलने की स्थिति में अक्टूबर से ट्रेन देने से इंकार कर दिया है। 
 
बताया जा रहा कि सरकार की तरफ से पूरी यात्रा का संचालन करने वाले धर्मस्व विभाग ने भुगतान के लिए वित्त विभाग को कई बार पत्र लिखा, लेकिन वित्त विभाग ने भुगतान को रोक दिया है। 2012 से शुरू हुई इस योजना के तहत सरकार बुजुर्गों को देश के प्रमुख तीर्थों का दर्शन कराती है। ऐसे में चुनाव से पहले यात्रा पर मंडराए संकट से हलचल मचना तय है।