शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Shivraj Singh Chauhan, Election Commission
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: बुधवार, 3 अक्टूबर 2018 (23:55 IST)

शिवराज ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत, झूठी शिकायतों पर की कार्रवाई की मांग

शिवराज ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत, झूठी शिकायतों पर की कार्रवाई की मांग - Shivraj Singh Chauhan,  Election Commission
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करके कांग्रेस से शिकायत करते हुए कहा कि चुनाव से समय कांग्रेस प्रदेश में भ्रम फैला रही है। 
 
 
शिवराज ने चुनाव आयोग से कहा कि कांग्रेस लगातार चुनाव से संबंधित झूठी शिकायतें, निराधार आरोप और भ्रम का वातावरण पूरे प्रदेश में फैला रही है। इसके साथ ही कांग्रेस की प्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटरों की शिकायत की मुद्दा भी मुख्यमंत्री मे आयोग के सामने रखा। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग की जांच में सभी शिकायत झूठी पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि झूठी शिकायतों से न केवल प्रदेश की छवि खराब होती है, बल्कि निर्वाचन आयोग की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। भाजपा ने आयोग से कांग्रेस की  झूठी एवं भ्रामक शिकायतों पर कार्रवाई की मांग की है।
 
इसके साथ ही आयोग से मुख्यमंत्री ने 'पेड न्यूज' की परिभाषा को सही से परिभाषित करने का भी आग्रह किया, जिससे कि पेड न्यूज के मामलों की सही से जांच हो पाए और इससे जुड़े खर्चे उम्मीदवार या पार्टी के खर्चे में सही तरीके से जोड़े जा सकें।
ये भी पढ़ें
अमेरिका का ईरान को बड़ा झटका, 39 साल बाद खत्म की 'मित्रता संधि'