मंगलदेव के दर्शन करने के बाद संजय पवार संभालेंगे बैंक अध्यक्ष पद का भार
अमलनेर- Shri Mangal Dev Grah Mandir Amalner । अमलनेर में मंगलग्रह का एकमात्र और प्राचीन मंदिर है। जहां पर मंगल दोष की शांति होती है। हाल ही में जलगांव जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। संजय मुरलीधर पवार अध्यक्ष चुने गए। इस चुनाव के बाद श्री पवार सबसे पहले मंगल ग्रह मंदिर आए और मंगलग्रह देवता के दर्शन किए। इसके बाद वे अध्यक्ष पद का भार संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय मैं चुनाव से पहले ही भी श्री मंगलग्रह देवता के दर्शन करने आया था। हालांकि इसकी खबर किसी को नहीं दी गई थी, अब मंगल ग्रह की कृपा से मुझे अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम यहां से जाने के बाद कार्यभार संभालेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले श्री मंगलग्रह ने मंदिर में आकर भगवान के दर्शन किए थे। उस वक्त मन की इच्छाएं और आकांक्षाएं भगवान से व्यक्त की गईं थी और अब चयनित होने के बाद मैं फिर से श्री मंगलग्रह देवता के दर्शन के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं मलकारी संप्रदाय में पिछले 34 वर्षों से वारकरी परंपरा का पालन कर रहा हूं। यह केवल एक बार बाधित हुआ, वह भी जिला बैंक के चुनाव के कारण।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मेयर विष्णु भांगले भी मौजूद रहे। मंगलग्रह सेवा संस्था के उपाध्यक्ष एस.एन. पाटिल, सचिव सुरेश बाविस्कर, संयुक्त सचिव दिलीप बहिराम, ट्रस्टी अनिल अहिरराव सहित सेवक विनोद कदम, बाला पवार ने श्री पवार का स्वागत किया गया। उसके बाद में 'क्या पवार और उभयंत मंगलग्रह सेवा संस्था और जिला बैंक के संयुक्त संघ के तहत किसानों के लिए कोई गतिविधि लागू की जाएगी?' इस विषय पर चर्चा हुई।