महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : ठाणे में 746 बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने घर से किया मतदान
जिले के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ठाणे की 18 विधानसभा क्षेत्र में कुल 933 लोगों ने घर पर मतदान करने की सुविधा के लिए पंजीकरण कराया था। 12 विधानसभा क्षेत्रों से सोमवार तक 85 वर्ष से अधिक आयु के 651 लोगों ने और 95 दिव्यांगजनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। इस चुनाव में भाजपा, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार की महायुति का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरदचंद्र पवार के महागठबंधन से है।
Edited by : Nrapendra Gupta