शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Gopal Shetty withdraws nomination
Last Updated : सोमवार, 4 नवंबर 2024 (14:37 IST)

Maharashtra elections: बीजेपी के बागी गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लिया, निर्दलीय रूप से भरा था फार्म

Maharashtra elections: बीजेपी के बागी गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लिया, निर्दलीय रूप से भरा था फार्म - Gopal Shetty withdraws nomination
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) ने सोमवार को मुंबई की बोरीवली विधानसभा सीट (Borivali assembly seat) से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की।ALSO READ: Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, टिकट न मिलने से नाराज रवि राजा BJP में शामिल
 
भाजपा ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बोरीवली सीट से संजय उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने रविवार को शेट्टी के साथ बैठक की और उन्हें अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी किया।ALSO READ: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को हटाया, कांग्रेस ने की थी शिकायत
 
शेट्टी की आपत्ति भाजपा की कार्यशैली को लेकर थी : सोमवार को शेट्टी ने पत्रकारों से कहा कि मैं आज अपना नामांकन वापस ले रहा हूं। मेरी आपत्ति भाजपा की कार्यशैली को लेकर थी, जहां मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श किए बिना ही फैसले लिए जाते हैं। पार्टी लगातार विधानसभा चुनावों के लिए बाहर से उम्मीदवार उतार रही थी और यह माना जा रहा था कि यह सब मुझसे परामर्श के बाद किया जा रहा है।ALSO READ: शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, अरविंद सावंत ने मांगी माफी
 
मुझसे कभी विचार-विमर्श नहीं किया गया : उन्होंने कहा कि जब बोरीवली विधानसभा सीट से (पूर्व में) उम्मीदवारों का चयन किया गया तो मुझसे कभी विचार-विमर्श नहीं किया गया। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और मैंने हमेशा निर्णय लेने की एक खास शैली के प्रति अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं। अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से भाजपा की एक अन्य असंतुष्ट उम्मीदवार स्वैच्छिक शर्मा ने भी अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा की है। शेट्टी की बगावत को भाजपा के लिए उसके गढ़ में झटका माना जा रहा था।
 
उन्होंने 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से 4 लाख से अधिक के अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन 2024 के आम चुनावों में उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने जीत दर्ज की, जो अब केंद्रीय मंत्री हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
झारखंड की सभा में मोदी का JMM गठबंधन पर निशाना, बताया घुसपैठिया समर्थक और माफिया का गुलाम