मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. Maharashtra election : BJP leader Eknath Khadse filed nomination
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (18:55 IST)

दिग्गज भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने भरा नामांकन, लिस्ट में नाम नहीं होने से नाराज

Maharashtra election
मुंबई। वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को अपना नामांकन भर दिया। भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में नाम नहीं होने से वह नाराज बताए जा रहे हैं। खडसे ने कहा कि मेरा नाम लिस्ट में नहीं है पर मुझे टिकट मिलने की संभावनाएं अभी भी बरकरार है।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह सीट भाजपा के पास रहेगी या शिवसेना के पास, मैं केवल यह जानता हूं कि पिछले 42 सालों से मैं भाजपा के प्रति वफादार रहा हूं।
 
खडसे ने कहा कि ईमानदार होना यदि गुनाह है तो हां, मैं क्रिमिनल हं। पिछले 25 सालों में प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडेजी के समय से मैं महाराष्ट्र भाजपा में निर्णय लेने वाली संस्थाओं का मैं सदस्य रहा हूं। मैंने अन्य लोगों के टिकट तय किए।
 
उल्लेखनीय है कि 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 125 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरूड़ से चुनाव लड़ेंगे, जबकि भाजपा के दिग्गज नेता रहे स्व. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पारली सीट से चुनाव लड़ेंगीं।