सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. rahul gandhi Minimum income plan
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (19:14 IST)

राहुल गांधी ऐसे जुटाएंगे 'न्याय' योजना के लिए धन, किया फॉर्मूले का खुलासा

राहुल गांधी ऐसे जुटाएंगे 'न्याय' योजना के लिए धन, किया फॉर्मूले का खुलासा - rahul gandhi Minimum income plan
बोकाखाट (असम)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उनकी महत्वाकांक्षी ‘न्याय’ योजना के लिए सारा धन उन ‘चोर’ उद्योगपतियों की जेबों से आएगा जिनका ‘चौकीदार’ नरेन्द्र मोदी साथ देते हैं।
 
ऊपरी असम के बोकाखाट में रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो वे न्याय योजना के तहत भारत के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों के खाते में हर साल 72,000 रुपए जमा कराएगी।
 
उन्होंने कहा कि मोदी ने लोगों के खाते में पैसे जमा कराने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने यह सिर्फ अंबानी जैसे कुछ अमीर उद्योगपतियों के मामलों में ही किया है। हम जाति, धर्म और सामाजिक स्तर से इतर सभी गरीबों, खासतौर से महिलाओं के खाते में पैसे जमा कराएंगे। 
 
पार्टी ने ‘न्यूनतम आय योजना’ (न्याय) शुरू करने का वादा किया है जिसके तहत गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 72,000 रुपए देने की बात कही गई है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि चौकीदारों को अमीर लोग नौकरी पर रखते हैं और प्रधानमंत्री ने लोगों को यही बना दिया है।
 
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है। यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो ऐसे सुखद हालात पैदा किए जाएंगे कि युवा अपने लिए स्वयं रोजगार शुरू कर सकें।
 
गांधी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्ता में आने पर पूर्वोत्तर के राज्यों को फिर से विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया, लेकिन सत्ता में आने पर कांग्रेस चाय बगान मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय करेगी। असम में 14 लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण में मतदान होना है।
 
वायनाड में कल नामांकन करेंगे दाखिल, प्रियंका रहेंगी साथ : राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से 4 अप्रैल को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार नामांकन पत्र भरने के दौरान गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रह सकती हैं।
 
गांधी अपना नामांकन पत्र भरने के लिए यहां से हेलीकॉप्टर से वायनाड जाएंगे। नामांकन-पत्र भरने से पहले कल एक रोड शो होगा जिसमें सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
 
मुकुल वासनिक, के. सी. वेणुगोपाल, मुल्लापली रामचन्द्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता के. कुन्हालीकुट्टी इस आयोजन की तैयारियों के लिए कोझिकोड में मौजूद हैं। गांधी की यात्रा को लेकर कोझिकोड और वायनाड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
 
जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार शाम साढ़े आठ बजे आएंगे। उन्होंने कहा कि वे अतिथिगृह में रुकेंगे और सुबह वायनाड के लिए निकलेंगे। समय और बाकी बातें अभी तय होनी हैं।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से वे अधिक जानकारी नहीं दे सकते हैं। कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा केरल में वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।