सच पूछो तो इन दिनों मुझे सबसे बड़ा खतरा लगता है अपने पिता हो जाने का। पिताजी जरा में खोल देते हैं सबके सामने कलेजा अपना सब ऊंच-नीच और वे बातें भी जो हैं घर-परिवार की। सच-सच बता देते हैं वे वे बातें भी, बताने में जिन्हें होती है शर्मिंदगी मुझे। मामला ...