Candidate Name |
सुप्रिया सुले |
State |
Maharashtra |
Party |
Maha Vikas Aghadi |
Constituency |
Baramati |
Candidate Current Position |
MP |
supriya sule biography in hindi : लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की बारामती सीट पर ननद और भाभी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से सुप्रिया की भाभी सुनेत्रा पवार चुनाव मैदान में हैं।
अजित पवार की बगावत के बाद अब सुप्रिया अपने पिता की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।
राजनीतिक करियर : सुप्रिया सुले ने पहली बार 2006 में राज्यसभा से चुनकर सक्रिय राजनीति में कदम रखा। उसके बाद 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार बारामती से लोकसभा सदस्य चुनी गईं।
बारामती सीट पर कब्जा : 1991 से बारामती सीट पर पवार परिवार का ही कब्जा है। 1984 में इस सीट से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पहली बार भारतीय कांग्रेस (समाजवादी) से सांसद बने। 1991 से शरद पवार के भतीजे अजित पवार इस सीट पर जीते। 1991 में उपचुनाव में शरद पवार इस सीट से चुनाव जीते। 2014 और 2019 के चुनाव में सुप्रिया ने बारामती सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीतीं।
जन्म और शिक्षा : सुप्रिया का जन्म 30 जून 1969 को पुणे में हुआ। सुप्रिया ने पुणे के संत कोलंबस स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की और उसके बाद यहीं के एक कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी किया। शादी के बाद सुप्रिया भी कुछ साल के लिए अमेरिका गईं और उन्होंने बर्कले यूनिवर्सिटी में हायर स्टडीज करते हुए वाटर पॉल्यूशन को लेकर एक रिसर्च पेपर भी लिखा।
बाला साहब ठाकरे के भानजे से शादी : पत्रकारिता करते हुए एक पारिवारिक मित्र के यहां सुप्रिया की मुलाकात अमेरिका में नौकरी करने वाले बाला साहब ठाकरे के भानजे सदानंद सुले से हुई। बाला साहब ठाकरे और तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने सुप्रिया और सदानंद की शादी के लिए पहल की और पवार और प्रतिभा ताई की मंजूरी के बाद दोनों का विवाह हुआ। सुप्रिया अपने पति के साथ कई देशों में रहीं। सुप्रिया और सदानंद एक बेटा और बेटी के माता-पिता हैं।