• Webdunia Deals
Candidate Name सुनेत्रा पवार
State Maharashtra
Party Nationalist congress party
Constituency Baramati
Candidate Current Position NCP Leader

Sunetra Pawar hindi profile in hindi : पवार परिवार के गढ़ बारामती में इस बार ननद और भाभी के बीच कड़ी टक्कर है। शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला उनकी ही भाभी और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से है। सुनेत्रा पवार यूं तो राजनीति से दूर रहती हैं, लेकिन उनके ससुराल के साथ ही उनका मायका भी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता है।

उनके भाई पदमसिंह पाटिल पूर्व मंत्री हैं, जबकि उनके भतीजे राणा जगजीतसिंह पदमसिंह पाटिल उस्मानाबाद से भाजपा के विधायक हैं। सुनेत्रा पवार समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। 
 
सुनेत्रा 2010 में स्थापित एक गैर सरकारी संगठन एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं। उनकी आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वे भारत में इको-विलेज की अवधारणा को विकसित करने में एक मार्गदर्शक रही हैं। सुनेत्रा पवार 2011 से ही फ्रांस की वर्ल्ड एन्टरप्रोन्योरशिप फोरम की थिंक टैंक सदस्य रही हैं।

सुनेत्रा पवार अब तक सक्रिय राजनीति से दूर रही हैं लेकिन समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। वे एक गैर सरकारी संगठन एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं।

उनकी आधिकारिक वेबसाइट कहती है कि वे भारत में इको-विलेज की अवधारणा को विकसित करने में एक मार्गदर्शक रही हैं। वेबसाइट के अनुसार  वे स्वदेशी और प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी भी हैं। वेबसाइट के अनुसार, सुनेत्रा पवार 2011 से ही फ्रांस की वर्ल्ड एन्टरप्रोन्योरशिप फोरम की थिंक टैंक सदस्य रही हैं। अजित पवार और सुनेत्रा पवार के दो बेटे हैं, पार्थ और जय।