मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name लॉकेट चटर्जी
State West Bengal
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Hooghly
Candidate Current Position Mp

Locket Chatterjee biography in hindi : लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल की हुगली सीट से एक बार फिर लॉकेट चटर्जी को मैदान में उतारा है। पश्चिम बंगाल की राजनीति में लॉकेट चटर्जी अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। 
 
राजनीति में कदम : 2104 के लोकसभा चुनाव से पहले लॉकेट चटर्जी ने राजनीति में कदम रखा और ममता बनर्जी की टीएमसी जॉइन कर ली। पार्टी से कुछ अनबन के बाद उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया।

जन्म और शिक्षा : लॉकेट चटर्जी 4 दिसंबर 1973 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में जन्मी थी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुकीं लॉकेट पॉलिटिक्स में आने से पहले फिल्मी दुनिया में एक नामचीन शख्सियत थीं। इन्होंने भारतीय सिनेमा जगत को कई हिट फिल्में दी। लॉकेट के पिता का नाम अनिल चटर्जी है।

उनके पिता दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पुरोहित थे।  जब लॉकेट 8वीं क्लास में थी तब वह अपनी मां के साथ बैले डांस ट्रुप के साथ विदेश भी गई थीं। लॉकेट खुद बहुत अच्छी डांसर हैं। 
 
2015 में लॉकेट चटर्जी ने भाजपा का दामन थाम लिया। 2016 में उन्होंने मयूरेश्वर की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा मगर तृणमूल के अभिजीत रॉय से उनको मात खानी पड़ी। 2017 में बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की बीजेपी महिला विंग की अध्यक्ष बना दिया। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में लॉकेट ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर शानदार जीत हासिल की।
राजनीति में कदम : 2104 के लोकसभा चुनाव से पहले लॉकेट चटर्जी ने राजनीति में कदम रखा और ममता बनर्जी की टीएमसी जॉइन कर ली। पार्टी से कुछ अनबन के बाद उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया।