• Webdunia Deals
Candidate Name डॉ. ज्योति मिर्धा
State Rajasthan
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Nagaur
Candidate Current Position EX MP

Dr. Jyoti Mirdha Profile in hindi : कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुई डॉ. ज्योति मिर्धा (Dr. Jyoti Mirdha)  को लोकसभा चुनाव 2024 में नागौर सीट से मैदान में उतारा है। ज्‍योति मिर्धा मारवाड़ की सबसे ताकतवर सियासी परिवार से हैं। इनके दादा नाथूराम मिर्धा कांग्रेस से सांसद व विधायक रह चुके हैं।
 
राजनीतिक करियर : डॉ. ज्‍योति मिर्धा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव 2009 जीतकर नागौर से सांसद बनी थीं जबकि लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में ज्‍योति को हार का सामना करना पड़ा था।
 
ज्योति मिर्धा की बहन श्वेता मिर्धा भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी हैं। रिटायर्ड आईपीएस सवाई सिंह चौधरी खींवसर से कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा सभा चुनाव लड़ चुके हैं।
 
राजनीतिक परिवार : नागौर का मिर्धा परिवार राजस्‍थान की राजनीति में खासा प्रभाव रखता है। पहले नाथूराम मिर्धा के बेटे भानुप्रकाश मिर्धा भी भाजपा की टिकट पर नागौर से सांसद रह चुके हैं। भानुप्रकाश मिर्धा ने नाथूराम मिर्धा के देहांत के बाद हुए उपचुनाव में रामनिवास मिर्धा को हराया था। रिछपाल मिर्धा भी कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हैं। ये ज्‍योति मिर्धा के चाचा हैं।