• Webdunia Deals
Candidate Name असदुद्दीन ओवैसी
State Telangana
Party Others
Constituency Hyderabad
Candidate Current Position MP

Asaduddin Owaisi Biography in Hindi :  ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) हैदराबाद से सांसद हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में औवेसी इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं। हैदराबाद सीट से भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कोम्पेला माधवी लता टिकट दिया है।
 
राजनीतिक करियर : असदुद्दीन ओवैसी का परिवार पहले से ही राजनीति में सक्रिय रहा है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता सलाहुद्दीन ओवैसी भी एक राजनेता थे।

असदुद्दीन ओवैसी के दादा अब्दुल वहीद ओवैसी ने राजनीतिक पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को 1957 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रूप में फिर से आरंभ किया। ओवैसी ने खुद को राजनीति में मुसलमानों और दलितों जैसे अल्पसंख्यकों के आसपास केंद्रित कर रखा है। कासिम राजवी उनके उत्तराधिकारी थे। 
 
असदुद्दीन के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधान सभा के सदस्य हैं। उनके सबसे छोटे भाई बुरहानुद्दीन ओवैसी इत्तेमाद के संपादक हैं। वे दो दशक से भी अधिक तक हैदराबाद के सांसद रहे। ओवैसी ने ने पहली बार साल 1994 में राजनीति सफर की शुरुआत की। उन्होंने आंध्रप्रदेश की चार मीनार विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था और इसमें उनकी जीत भी हुई थी।
 
जन्म और शिक्षा : असदुद्दीन ओवैसी का जन्म 13 मई 1969 को हैदराबाद में हुआ था। उस्मानिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे उच्च अध्ययन के लिए लंदन चले गए और वहां से वे अधिवक्ता बने। ओवैसी की शादी फरहीन ओवैसी से हुई है। ओवैसी के कुल 6 बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और 5 बेटियां शामिल हैं।