Mohini Ekadashi Upay: मोहिनी एकादशी के 5 सरल उपाय बदल सकते हैं किस्मत आपकी
इस वर्ष 1 मई 2023, सोमवार को वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2023) का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
आइए यहां जानते हैं 5 सरल उपायों के बारे में-
1. मोहिनी एकादशी के दिन तुलसी के समक्ष घी का दीया जलाएं और कम से कम ग्यारह (11) परिक्रमा करें। इतना ही नहीं इस दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करके दीपक प्रज्वलित करें और इसकी भी परिक्रमा करें। यह उपाय फलदायी साबित होगा।
2. इस दिन पीले फल, वस्त्र और पीले पुष्प श्री विष्णु मंदिर में अर्पित करें और दक्षिणावर्ती शंख की विधिवत पूजा करने से लाभ होगा। श्रीहरि को पीले रंग की वस्तु अर्पित करना शुभ होता है।
3. एकादशी पर खीर में तुलसी पत्ता डालकर भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग लगाएं। इससे पहले श्री विष्णु जी का गंगाजल और केसरयुक्त दूध से अभिषेक करेंगे तो विशेष कृपा प्राप्त होगी।
4. सभी तरह के संकटों के निवारण हेतु इस दिन 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का तुलसी माला से अधिक से अधिक जप करें।
5. विवाह योग्य जातकों को इस दिन पीले फूलों से श्री भगवान विष्णु का पूजन करके अपनी मनोकामना मांगते हुए शीघ्र ही शादी की कामना करें। श्रीहरि आपके मन की मुराद अवश्य पूरी करेंगे।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।