• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. man kills father for not closing TV
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (16:51 IST)

टीवी बंद नहीं किया तो वृद्ध पिता को गोली मार दी

crime news
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र में नशे में धुत युवक ने टीवी बंद नहीं करने से नाराज होकर वृद्ध पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि नसीरपुर गांव में वृद्ध लालाराम कटिहार (80) सेना से सेवानिवृत्त बेटे अशोक कटिहार के साथ रहते थे। बुधवार देर शाम बुजुर्ग अपने पौत्र ऋषभ के साथ टीवी देख रहे थे कि नशे की हालत में उनका बेटा अशोक घर के अंदर आ गया और टीवी बंद करने को लेकर कहने लगा।
 
लालाराम ने थोड़ी देर में टीवी बंद करने की बात कहीं तो अशोक अपने पिता से लड़ने लगा और फिर ऋषभ को पीटना शुरू कर दिया। उसको बचाने के लिए वृद्ध लालाराम आगे आए और अशोक से ऋषभ को दूर हटा दिया, लेकिन अशोक का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ और वह घर के अंदर रखी अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और पिता को गोली मार दी।
 
गोली चलने की आवाज सुन पड़ोसी भी घर के अंदर आ गए। खून से लथपथ वृद्ध लालाराम जमीन पर गिर पड़ा पिता को खून से लथपथ देख आरोपी मौके से फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि घटनास्थल से बंदूक बरामद कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। (वार्ता)