• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Jogi congress
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जून 2018 (12:54 IST)

छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारी शुरू, जोगी कांग्रेस ने की चौथी सूची जारी

Jogi congress
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जनता कांग्रेस पार्टी ने 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है।
 
सोमवार को जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर सात और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। इस तरह अब तक 37 प्रत्याशियो के नाम घोषित किए जा चुके हैं।
 
पार्टी प्रभारी महासचिव हामिद हयात दवारा जारी सात नामों की सूची में छः नए चेहरे हैं। सूची में परेश बागबाहरा ही पार्टी के एकमात्र पुराना चेहरा है।
 
पार्टी ने हाल ही में भाजपा से आई संकनी चंदरिया को भी टिकट दिया है। वे भाजपा की जिला उपाध्यक्ष के तौर पर काम कर चुकी है। खल्लारी से परेश बागबारह, बालौद से अर्जुन हिरवानी, बैकुण्ठपुर से बिहारी रजवाड़े, बीजापुर से संकनी चंदरिया, दंतेवाड़ा से जया कश्यप, नारायणपुर से बलीराम कचलाम और बस्तर से सोनसाय कश्यप को टिकट दिया गया है।
 
पहले जारी की गई तीन सूचियों में क्रमशः 10,12 और 8 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। आने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशी परेश बागबाहरा ने इस चुनाव में अपनी जीत तय बताते हुए कहा की इस बार भी जनता पार्टी ही छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। पार्टी की लोगों के बीच अच्छी छवि ही जनता पार्टी को जीत दिलाने में मदद करेगी।  
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, जम्मू-कश्मीर में टूटा भाजपा-पीडीपी गठबंधन, महबूबा मुफ्‍ती का इस्तीफा