दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार से पूर्व 21 अक्टूबर 2019, सोमवार को पुष्य नक्षत्र आ रहा है, जो 22 अक्टूबर दोपहर तक जारी रहेगा। इस मुहूर्त में बही खाते, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तु, सोना-चांदी, बर्तन, कपड़ा, वाहन की जमकर खरीदी होगी। कार्तिक माह लक्ष्मीपति का प्रिय मास है। इसमें आने...