• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

गाने के बोल में बीबर ने किया बदलाव

जस्टिन बीबर
किशोरवय गायक जस्टिन बीबर ने कनाडा के कलाकार ड्रेक के ‘ट्रस्ट इशू’ के गीत के बोल में बदलाव किया है ताकि बच्चों को यह गीत ज्यादा पसंद आए। ‘ट्रस्ट इशू’ की मूल धुन में 17 वर्षीय गायक ने उसकी बीट को ज्यों का त्यों रखते हुए कुछ बदलाव किया है लेकिन ड्रेक द्वारा तैयार किये गए रैपिंग हिस्से को बीबर ने वैसा ही छोड़ दिया है।

बीबर द्वारा गीत के बोल बदल दिये जाने से उम्मीद है कि बच्चों को यह गीत ज्यादा पसंद आएगा।(भाषा)