UNI
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर रविवार तड़के ताजा हिमपात होने से बर्फ की सफेद चादर से ढंक गई।
UNI
यहां रविवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो पेड़ों और घरों की छतों, बिजली के खंभों और तारों के अलावा खुले मैदान और सड़कें सफेद दिखाई दीं।
UNI
आसमान खुला होने के कारण पिछले एक सप्ताह से जमाव बिंदु तक पहुंचे तापमान में काफी सुधार देखने को मिला।
UNI
तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण विश्व प्रसिद्ध डल झील तथा अन्य जलाशयों का पानी जम गया है।
UNI
छोटे बच्चे हिमपात का आनंद उठाते हुए एक-दूसरे पर बर्फ की गेंद बनाकर फेंकते हुए दिखाई दिए।
UNI
पुराने शहर सहित ज्यादातर सड़कें सुबह 11 बजे तक हुए हिमपात की वजह से बर्फ से ढक गईं।