UNI
पटना। बिहार में गंगा नदी के विकराल रूप धारण करने से आई बाढ़ से 15 जिले के 86 प्रखंड के 20 लाख 41 हजार लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है।
UNI
केंद्रीय जल आयोग के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर, पटना जिले के दीघाघाट में 125, गांधीघाट में 177, हाथीदह में 153, मुंगेर में 56, भागलपुर जिले के भागलपुर शहर में 83...
UNI
और कहलगांव में 117 सेंटीमीटर रहा। इसी तरह पटना जिले के मनेर में सोन नदी का जलस्तर 127 सेंटीमीटर और श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर लाल निशान से 178 सेंटीमीटर ऊपर था।
UNI
आयोग ने बताया कि पटना जिले के हाथीदह मे गंगा नदी का जलस्तर पांच साल के उच्चतम स्तर से 12 सेंटीमीटर ऊपर था। हाथीदह में वर्ष 2016 में गंगा का उच्चतम जलस्तर 43.17 मीटर मापा गया था।
UNI
वहीं शनिवार को इस उच्चतम स्तर से 12 सेंटीमीटर ऊपर था और इसमें 16 सेंटीमीटर की और वृद्धि होने की संभावना है।
UNI
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि वर्तमान में 15 जिले मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर के 86 प्रखंड के 570 पंचायत के...
UNI
...20 लाख 41 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। हालांकि 20 हजार 751 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।