UNI
कोझिकोड। दुबई से आ रहे विमान के एकाएक खाई में गिर जाने से यहां चारों ओर चीख-पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने क्षेत्र को दहला दिया। हादसे की वजह से हुई तेज आवाज सुन स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े चले आए।
UNI
दुबई से 190 लोगों के साथ आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान कोझीकोड के करिपुर एयरपोर्ट की हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरा।
UNI
इलाके में चीख पुकार मच गई। बारिश के बीच, स्थानीय नागरिकों और पुलिस सहित बचाव कर्मियों ने विमान से घायल पुरुष और महिलाओं को बाहर निकालने में फुर्ती दिखाई।
UNI
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि तेज आवाज सुन कर वह हवाईअड्डे की ओर भागे। उन्होंने कहा, 'छोटे बच्चे सीटों के नीचे फंसे हुए थे और यह बेहद दुखद था। बहुत से लोग घायल थे। उनमें से कई की हालत गंभीर थी।
UNI
जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंचती लोगों ने यात्रियों को कारों से कोझीकोड और मलाप्पुरम जिले के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाना शुरू कर दिया था।