UNI
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी भले ही रुक गई हो लेकिन मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बर्फबारी के कारण राज्य में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 1034 सड़कें बंद हैं तथा सैंकड़ों वाहन बर्फ में फंसे हैं।
UNI
अपर शिमला का तो पिछले कई दिनों से राज्य मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है।
UNI
शिमला-चंडीगढ़ व शिमला-बिलासपुर नेशनल हाइवे समेत राजधानी की मुख्य सड़कों पर 36 घंटों के बाद वाहनों की आवाजाही बहाल हो पाई। हालांकि शहर के कई संपर्क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं।
UNI
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1034 छोटी-बड़ी सड़कें बर्फबारी के चलते से अवरूद्व हैं।
UNI
सबसे अधिक 759 सड़कें शिमला जोन में बंद हैं।
UNI
इस बीच मौसम विभाग ने 11 से 15 जनवरी तक मौसम के फिर बिगड़ने के अंदेशा जताया है।
UNI
शिमला सहित ऊंचे इलाकों में 13 जनवरी को भारी बर्फबारी के येलो अलर्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।