WD
Girish Srivastav
विश्व पर्यावरण दिवस से कुछ दिन पहले बीएमसी से जुड़े के वेस्ट वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर विश्चास मोटे ने मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फाउंडेशन के साथ मिलकर 'बी अ ट्री पैरेंट - अडॉप्ट अ प्लांट' नामक अभियान की शुरुआत की है।
WD
Girish Srivastav
इस अभियान की शुरुआत हेमा मालिनी की मौजूदगी में हुई। बीएमसी के कर्मियों की मदद से हेमा मालिनी ने उसी जगह पर ताम्हण (जरूल) का पौधा लगाया जहां पहले 45 फुट का एक विशालकाय पेड़ हुआ करता था।
WD
Girish Srivastav
इस मौके पर स्थानीय नगर सेवक रेणु हंसराज, बीएमसी के सहायक आयुक्त विश्वास मोटे समेत कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर मौजूद रहकर अभियान के लिए अभिनेत्री और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी अपना समर्थन दिया।