WD
देश के कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों के हाल बेहाल हैं। नासिक जिले में लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
WD
आदिवासी बहुल इलाके इगतपुर तहसील में बीते 24 घंटे में 213 मिलीमीटर बारिश हुई और धार्मिक शहर त्र्यंबकेश्वर और पेयंत में 128 मिमी बारिश हुई।
WD
नासिक के सराफा बाजार में चारों तरफ पानी-पानी है। सराफा बाजार खाली करने को कहा गया है। नासिक का रामसेतू पूल भी डुब गया है।
WD
ढ़िंढोरी में 142 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि में सुरगना में 139 मिमी बारिश हुई।
WD
कादवा नदी पर बने पलखेड बांध से भी 35,928 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप गोदावरी, डर्णा और कादवा नदियां उफान पर हैं।
WD
गोदावरी के तट पर रहने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
WD
Photo courtesy : Bipin Pande, Retired deputy director of prosecution, Nasik court