WD
Girish Srivastav
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने 28 फरवरी 2017 को भारत में अपनी लांग व्हील बेस एलडब्ल्यूबी ई-क्लास सेडान कार पेश की। मुंबई में शोरूम पर इसकी कीमत 69.47 लाख रुपए है। कंपनी ने बताया कि यह पेटोल और डीजल दोनों प्रकार के इंजन के साथ उपलब्ध होगी
WD
Girish Srivastav
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्यकार्यकारी रोनाल्ड फॉल्गर ने कहा कि भारत में ई-क्लास कार रखने वाले ज्यादातर लोगों के पास ड्राइवर है। इसलिए हमने लंबे व्हीलबेस वाली यह नई ई-काल कार भारत में पेश की है।
WD
Girish Srivastav
पेटोल संस्करण में 1991 सीसी का इंजन लगा है और इसकी कीमत 56.15 लाख रुपए है। डीजल संस्करण 69.47 लाख रुपए का है और इसमें ई350डी मार्का डीजल इंजन है।