सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का मशहूर म्यूज़िक रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 देश के उभरते गायकों को लगातार एक मंच प्रदान कर रहा है, जो अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से सबका मनोरंजन कर रहे हैं।
इसी सिलसिले को जारी रखते हुए इस वीकेंड भी ये सभी कंटेस्टेंट्स मशहूर गायक कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल की उपस्थिति में परफॉर्म करेंगे। इस मौके पर मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रूप कुमार राठौड़ भी इस शो में आएंगे।
इसे अनु मलिक और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं और आदित्य नारायण इस शो के होस्ट हैं। इस दौरान धमाकेदार कंटेस्टेंट्स शन्मुख प्रिया और आशीष कुलकर्णी ने 'चोरी चोरी नजरें मिलीं' और 'सेनोरिटा' जैसे सदाबहार गानों पर अपनी दिल छू...
...लेने वाली परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया। पुरानी यादों का माहौल बनते ही सेट पर सभी लोग झूम उठे। उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कुमार सानू ने कहा, आप दोनों ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि...
...इस गाने को इस तरह गाया जा सकता था। मंच पर आपकी रॉकिंग परफॉर्मेंस देखकर मैं बेहद उत्साहित हूं। अनु मलिक ने कहा, मुझे एक इंस्पिरेशनल परफॉर्मेंस की तलाश थी और वो मुझे शन्मुख प्रिया और आशीष कुलकर्णी में देखने को मिली।
लक्मे फैशन वीक में एक साथ रैंप पर उतरे आदित्य-अनन्या
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.