PR
मुंबई। हम सभी की जिंदगी में परिवार बहुत मायने रखता है और इन्हीं खास रिश्तों को सेलिब्रेट करने के लिए इंडियन आइडल 2020 में इस वीकेंड फैमिली स्पेशल एपिसोड होने जा रहा है।
PR
इस एपिसोड को और मजेदार और मनोरंजक बनाने के लिए उदित नारायण, अपनी पत्नी और अपनी बहू श्वेता के साथ मंच पर आएंगे। इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण से शादी के बाद यह पहला मौका होगा, जब श्वेता टीवी पर नजर आएंगी।
PR
इस मौके पर आदित्य और श्वेता के बीच का प्यार साफ नजर आ रहा था। उन्होंने 'पहला नशा' गाने पर एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस भी दी, जिसे उदित नारायण और उनकी पत्नी ने गाया।
PR
यह फैमिली एपिसोड यकीनन सभी परिवारों को और ज्यादा करीब ले आएगा, जिसमें हमारे टॉप 14 कंटेस्टेंट्स अपनी सुरीली आवाजों से माहौल में मिठास घोल देंगे।