गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi government started withdrawing cases filed against central government and Lieutenant Governor
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 मार्च 2025 (00:00 IST)

क्‍या अब खत्म होंगे दिल्ली सरकार और LG के बीच विवाद, भाजपा सरकार वापस ले रही सभी कोर्ट केस

Rekha Gupta
Delhi News : भारतीय जनता पार्टी नीत दिल्ली सरकार ने शासन और प्रशासनिक शक्तियों के मामलों को लेकर पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा केंद्र और उपराज्यपाल के खिलाफ दायर मामलों को वापस लेना शुरू कर दिया है। भाजपा सरकार द्वारा वापस लिए गए मामलों में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर एक विशेष अनुमति याचिका भी शामिल है, जिसमें दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ (पीएम- एबीएचआईएम) योजना के क्रियान्वयन के लिए उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।
 
यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार, केंद्र और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच संवैधानिक सद्भाव के हित में संबंधित अदालतों में उचित आवेदन दायर करके ऐसे सभी मामलों को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
भाजपा सरकार द्वारा वापस लिए गए मामलों में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर एक विशेष अनुमति याचिका भी शामिल है, जिसमें दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ (पीएम- एबीएचआईएम) योजना के क्रियान्वयन के लिए उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।
 
नई सरकार ने यह कहते हुए याचिका वापस ले ली कि वह दिल्ली में पीएम- एबीएचआईएम योजना के क्रियान्वयन पर आगे बढ़ रही है। विधि विभाग द्वारा तैयार की गई सूची के अनुसार, वापस लिए जा रहे मामलों में दिल्ली की पूर्ववर्ती आप सरकार द्वारा दायर मामले भी शामिल हैं।
इसमें वह मामला भी शामिल है जिसमें उसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) अधिनियम, 1991 में केंद्र द्वारा किए गए संशोधन को चुनौती दी थी। केंद्र ने उक्त संशोधन इसलिए किया था, ताकि उपराज्यपाल को सेवा मामलों में अधिकार दिया जा सके।
 
सूत्रों ने बताया कि ऐसे सभी मामले संबंधित अदालतों की अनुमति से वापस लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी वकील भी जल्द सुनवाई की याचिका दायर करेंगे ताकि समय और संसाधनों की बर्बादी को रोकने के लिए इन मामलों को वापस लिया जा सके। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
pakistan train hijack : 30 घंटे बाद ऑपरेशन पूरा, 33 विद्रोही ढेर, BLA का दावा- उसके कब्जे में अभी भी 150 से ज्यादा पाक नागरिक