रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Sachin Tendulkar, Smarton phone launch, SRT phone launch
Written By

सचिन तेंदुलकर ने लांच किया 'SRT फोन', जानिए कीमत...

सचिन तेंदुलकर ने लांच किया 'SRT फोन', जानिए कीमत... - Sachin Tendulkar, Smarton phone launch, SRT phone launch
नई दिल्ली। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को Smartron का पहला एसआरटी फोन लांच किया। Srt.phone सचिन रमेश तेंदुलकर का शॉर्ट फॉर्म है। इसे फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट 32जीबी और 64जीबी में लांच किया है। 
 
सचिन इसके पहले भी कई ब्रांड से जुड़ चुके हैं, लेकिन यह फोन सचिन के नाम से ही लांच किया गया है। इसकी लांचिंग को लेकर कुछ समय पहले तेंदुलकर ने एक कैंपेन भी शुरू किया था। कंपनी यूजर टी क्लाउड पर अनिलिमिटेड स्टोरेज देगी।
 
लांच ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पुराने फोन के एक्सचेंज पर 1500 रुपए डिस्काउंट का ऑफर दे रहा है। इसके अलावा 599 रुपए की कीमत वाला सचिन तेंदुलकर डिजाइन बेक कवर फ्री दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत का एडिशनल कैशबेक भी दिया जाए‍गा। 
 
32जीबी इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 12999 रुपए है, जबकि 64जीबी इंटरनल मेमोरी वाला वैरिएंट आपको 13999 रुपए में मिलेगा। इसकी बॉडी मेटल फिनिश वाली है और पिछे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
 
इसमें दिया गया डिस्प्ले 5.5 इंच का है और फुल एचडी रिजोलुशन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटो फोकस, सिंगल एलईडी और फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दो सिम लगाए जा सकते हैं। फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है।
ये भी पढ़ें
पुलिस गश्त पार्टी पर हमला करने वाले 2 माओवादी गिरफ्तार