शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America, mosque
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (22:40 IST)

अमेरिका में कई मस्जिदों को धमकी दी गई

अमेरिका में कई मस्जिदों को धमकी दी गई - America, mosque
वाशिंगटन। अमेरिका में पांच मस्जिदों को धमकी भरे संदेश मिले हैं जिनमें से एक में कहा गया है ‘मौत तुम्हारा और तुम्हारे जैसों का इंतजार कर रही है।’ धमकियों के बाद मुस्लिम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
केंटकी के लेक्जिंगटन में एक मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद इसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। ‘काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस’ ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि लेक्जिंगटन की बिलाल मस्जिद के खिलाफ बम की धमकी बीते शनिवार को मेल से दी गई।
 
संगठन के कार्यकारी निदेशक एडवर्ड अहमद मिचेल ने कहा कि कुछ अन्य मस्जिदों को भी धमकी भरे ईमेल आए हैं। एक मस्जिद को मिली धमकी मिली है कि ‘मौत तुम्हारा और तुम्हारे जैसों का इंतजार कर रही है।’ बीते 18 फरवरी को नारक्रॉस में उमर बिन अब्दुल अजीज मस्जिद तथा अटलांटा की अल-फारूक मस्जिद और एक अन्य मस्जिद को धमकी दी गई थी। अमेरिकी प्रांत मेरीलैंड की दो मस्जिदों को हाल में धमी दी गई थी और भेजे पत्रों में ‘मुसलमानों की हत्या’की बात की गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दूरदराज के मार्ग वाली उड़ानों के लिए दिल्ली में एटीएफ सस्ता