• Webdunia Deals
Candidate Name रीति पाठक
State मध्यप्रदेश
Party BJP
Constituency सीधी
Candidate Current Position MP

Riti Pathaks profile in hindi : भाजपा ने सीधी विधानसभा क्षेत्र से दो बार की सांसद रीति पाठक को टिकट दिया है। पार्टी ने चार बार के मौजूदा विधायक केदारनाथ शुक्ला की टिकट काट दिया है। दरअसल, शुक्ला को कुछ महीने पहले सीधी में हुई शर्मनाक घटना की कीमत चुकानी पड़ी है, जिसमें उनके एक समर्थक प्रवेश शुक्ला ने दशमत रावत नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब की थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश फैल गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ। अब सीधी सीट से विधानसभा 2023 के लिए रीती पाठक चुनाव लड़ेंगी। 
 
राजनीतिक सफर : रीती ने छात्र राजनीति की शुरुआत कन्या महाविद्यालय में 1994-95 में संयुक्त सचिव बनने के बाद हुई थी। 2014 में सीधी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार को हराकर 16वीं लोकसभा के लिए रीति पाठक चुनी गईं थीं। 05 फरवरी 2015 महिलाओं को शक्‍ति प्रदान करने संबंधी समिति की सदस्या बनीं।

1 मई 2016 लोक लेखा समिति की सदस्या चुनी गईं। 1 सितम्‍बर 2014 ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय के तहत परामर्श समिति की सदस्या रहीं। 1 सितम्‍बर 2014 कोयला और इस्‍पात संबंधी स्‍थायी समिति की सदस्या बनीं। वे 2010 से 2014 तक जिला पंचायत अध्यक्षा थीं।
 
पारिवारिक पृष्‍ठभूमि : रीति के पिता पेशे से अधिवक्ता हैं और वे रीवा में रहकर वकालत करते हैं। रीति पाठक की स्कूली शिक्षा-दीक्षा रीवा से हुई है। रीती ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यायल से 1999 में एमए और 2002 में एलएलबी की। रीति पाठक के पति का नाम रजनीश पाठक है, उनके दो बच्‍चे हैं।
 
जन्‍म : रीती पाठक का जन्‍म 1 जुलाई 1977 को खटखरी, सिंगरौली, मध्‍यप्रदेश में हुआ।
शिक्षा : रीती ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यायल से 1999 में एमए और 2002 में एलएलबी की। 

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024