शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name बीडी कल्ला
State राजस्थान
Party Congress
Constituency बीकानेर पश्चिम
Candidate Current Position MLA

Bulaki Das Kalla profile in hindi : डॉ. बीडी कल्ला (Bulaki Das Kalla) पर कांग्रेस ने फिर से भरोसा जताते हुए बीकानेर पश्चिम सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इनका पूरा नाम बुलाकी दास कल्ला है। बुलाकी दास कल्ला आम जनता के बीच बीडी कल्ला के नाम से भी विख्यात है।

बीडी कल्ला राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। बीडी कल्ला राजस्थान के शिक्षा मंत्री हैं। इससे पहले भी वे प्रदेश में पांच बार शिक्षा मंत्री बन चुके हैं।
 
राजस्थान की क्षेत्रीय राजनीति की बात जब आती है तब कई ऐसे नेताओं की भी बात आती जिन्होंने लम्बे समय से जीत का सिलसिला बरकरार रखा हो, और इस कारण उन्हें उनकी पार्टी की सरकार के आने पर मंत्री बनाया गया हो। इनके एक नाम बुलाकी दास कल्ला का भी आता है। राज्य में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी है, बीडी कल्ला को मंत्री पद दिया गया है। 
 
राजनीतिक करियर : बीडी कल्ला की सक्रिय राजनीति में आगमन 1980 में हुआ। इसी वर्ष वे बीकानेर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर खड़े हुए और जीत कर विधायक बने उसके बाद वे वर्ष 1985, 1990, 1998, और 2003 तक लगातार चुने गए। 1990 कांग्रेस की सरकार के आने पर वे 1990 से 2003 तक शिक्षा मंत्री रहे।

सत्ता के जाने के बाद जनवरी 2004 से जनवरी 2006 तक राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। कल्ला 2011 को गठित चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

2008 में परिसीमन के बाद बीकानेर क्षेत्र को पूर्व और पश्चिम में बांट दिया गया था। कल्ला राजस्थान में हुए दो बार के चुनाव 2008 और 2013 का चुनाव हार गए थे, लेकिन 2018 में हुए राजस्थान के 15वीं विधानसभा चुनाव में वे बीकानेर पश्चिम से जीत गए थे।
 
प्रोफेसर से बने नेता : बीडी कल्ला का शुरुआती जीवन छात्र राजनीति से दूर था। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने राजनीति के ज्यादातर दुरी रखी थी।

उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा को बरकरार रखा। कल्ला ने पढ़ाई के बाद अपने करियर की शुरुआत 1974 में बीकानेर के रामपुरिया कॉलेज के प्रोफेसर के रूप में की, लेकिन जल्द ही उन्होंने राजनीति में अपना किस्मत आजमाना उचित समझा, क्योंकि उन्हें वे अपनी बातो को अधिक लोगो तक पहुंचाना चाहते थे। 
 
जन्म और शिक्षा : बुलाकी दास कल्ला का जन्म 4 अक्टूबर 1949 को राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम गिरधर लाल है। बुलाकी दास कल्ला की शादी शिव कुमारी के साथ हुई।

कल्ला की प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर से हुई। बाद में वे बीकानेर, राजस्थान विश्वविद्यालय से 1970 में बीएससी किया, 1972 में अर्थशास्त्र से एमए किया और फिर 1975 में एलएलबी किया। बुलाकी दास कल्ला ने राजस्थान विश्वविद्यालय से ही 1991-92 में पीएचडी किया।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024