रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name युसूफ पठान
State West Bengal
Party All India Trinamool Congress
Constituency Baharampur
Candidate Current Position Former cricketer

yusuf pathan biography in hindi : युसूफ पठान टीएसमी से राजनीति पिच पर शुरुआत करेंगे। युसूफ पठान को लोकसभा चुनाव 2024 में टीएमसी ने बहरामपुर सीट से टिकट दिया है। बंगाल की राजनीति में ममता बनर्जी का यह मास्टर मूव माना जा रहा है। हालांकि युसूफ को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी से मुकाबला करना होगा। 
 
बड़े छक्के लगाने में माहिर : पठान ने बड़े मैचों में भारत को जीत दिलाई तो उनके बड़े-बड़े छक्कों को हर कोई दीवाना है। पठान किसी बड़े विवाद में शामिल नहीं रहे, जबकि ऑफ द फील्ड सबसे कम बोलने वाले क्रिकेटरों में शामिल हैं।
 
जन्म : गुजरात के बड़ौदा में जन्मे यूसुफ पठान भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बड़े भाई हैं। यूसुफ ने 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

वे T20 विश्व कप फाइनल में डेब्यू करने वाले पहले इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्होंने आखिरी बार 30 मार्च 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। इसके बाद पठान भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके।