Election Candidate Loksabha Rajmata Amrita Rai 1484.html

Candidate Name राजमाता अमृता राय
State West Bengal
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Krishnanagar
Candidate Current Position BJP worker

rajmata amrita rai Profile in hindi : भाजपा ने कृष्णानगर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के खिलाफ राजमाता अमृता रॉय को मैदान में उतारा है। अमृता रॉय कृष्णानगर के राज परिवार से आती हैं और उन्हें राजबाड़ी की राजमाता भी कहा जाता है।
 
राजनीतिक करियर : अमृता  राय ने 20 मार्च 2024 को भाजपा में शामिल हुईं और 5 दिन बाद उन्हें टिकट दे दिया गया। अमृता रॉय सौमिष चंद्र रॉय की पत्नी हैं, जो नादिया जिले के राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। 62 साल तक अमृता रॉय ने कभी राजनीति में झांका भी नहीं, लेकिन अब उन्हें सीधे लोकसभा चुनाव का टिकट मिल गया है। 
 
जन्म और शिक्षा : 1961 में हुगली ज़िले के चंदन नगर में पैदा होने वाली अमृता की शादी 1981 में राजा कृष्णचंद्र के परिवार के सदस्य सौमीश चंद्र राय के साथ हुई थी।

अमृता की पढ़ाई-लिखाई कोलकाता के ला मार्टिनियर स्कूल और रानी बिड़ला कॉलेज से हुई। उन्होंने कोलकाता के ही लारेटो कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन किसी कारण से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं। आगे चल कर उन्होंने शौकिया फैशन डिजाइनिंग का भी काम किया।