मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name नवनीत राणा
State Maharashtra
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Amravati
Candidate Current Position MP

Navneet Rana profile in hindi : महाराष्ट्र की राजनीति में सुर्खियों में रहने वालीं नवनीत राणा (Navneet Rana) को लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने अमरावती से टिकट दिया है। राजनीति में बड़े-बड़े नेताओं को चैलेंज देने वाली नवनीत कभी मॉडल और एक्ट्रेस थीं। टिकट के ऐलान के चंद घंटे पहले राणा भाजपा में शामिल हो गईं। नवनीत राणा के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं। दोनों ने 3 फरवरी 2011 एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी की थी।
 
राजनीतिक करियर : हिन्दी, तेलुगू, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में अभिनय करने वाली नवनीत राणा ने 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं। राणा ने 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्होंने शिवसेना के दिग्गज नेता आनंद अडसुल को हराकर लोकसभा चुनाव जीता।
 
विवादों से रहा नाता : नवनीत हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर चर्चाओं में आई थीं, जब उन्होंने तत्कालीन मुख्ममंत्री उद्धव ठाकरे के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था। इसके बाद भड़के शिवसैनिकों ने शहर में काफी हंगामा किया। पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति पर देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया था।
 
नवनीत राणा जाति को लेकर भी चर्चाओं में रही थीं। शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल ने उन पर फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाकर लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था। इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने जून 2021 में उनका जाति प्रमाण-पत्र रद्द कर दिया था। राणा पर 2 लाख का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी।
 
जन्म और शिक्षा : नवनीत कौर राणा का जन्म मुंबई में ही पंजाबी परिवार में हुआ था। नवनीत के पिता सैन्य अधिकारी थे। उन्होंने स्कूली शिक्षा मुंबई के ही कार्तिका हाई स्कूल से पूरी की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नवनीत ने मॉडलिंग की  दुनिया में कदम रखा और करीब 6 म्यूजिक वीडियो में काम किया। फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की तरफ कदम बढ़ाए।