मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
Candidate Name महबूबा मुफ्ती
State Jammu and Kashmir
Party Jammu and Kashmir Peoples Democratic Party
Constituency Anantnag
Candidate Current Position Former CM

Mehbooba Mufti Hindi profile : लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से जम्मू-कश्मीर (J&K) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) चुनाव मैदान में हैं। महबूबा मुफ्ती पीडीपी संस्थापक और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं।
 
राजनीतिक करियर : महबूबा मुफ्ती ने अपनी राजनीतिक करियर कांग्रेस के साथ शुरु किया। 1996 में बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता।

1999 में उन्होंने श्रीनंगर से सांसद का चुनाव लड़ा लेकिन उमर अबदुल्ला से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस पार्टी से विवाद होने के बाद उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर पीडीपी का गठन किया।  
 
2002 में राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पहलगाम सीट से चुनाव जीता और अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 2004 और 2014 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद साल 2016 में भाजपा संग पीडीपी के हुए गठबंधन में उन्हें बतौर मुख्यमंत्री चुना गया था। 
 
वे जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं। 2018 में पीडीपी और भाजपा का गठबंधन टूट गया और राज्य में सरकार गिर गई। 2019 के लोकसभा चुनाव में मुफ्ती ने फिर अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी से हार गईं। 
 
जन्म और शिक्षा : महबूबा मुफ्ती का जन्म महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की। महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है। यहां से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है। महबूबा मुफ्ती का अपने पति से बहुत पहले तलाक हो चुका है। महबूबा मुफ्ती की दो बेटियां हैं जिनका नाम इल्तिजा और इर्तिका है।