मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name केएल शर्मा
State Uttar Pradesh
Party Congress
Constituency Amethi
Candidate Current Position Congress Leader

KL Sharma Profile in hindi : गांधी परिवार के पुराने करीबी किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) को कांग्रेस ने अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा हैं। यहां उनका मुकाबला स्मृति ईरानी से होगा। केएल शर्मा मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं। वे लंबे समय से गांधी परिवार के करीबी हैं। किशोरी लाल को सोनिया के लिए चाणक्य का किरदार निभाने वाला माना जाता है। केएल शर्मा 1983 से रायबरेली और अमेठी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। केएल शर्मा अमेठी व रायबरेली में चुनाव रणनीतियां बनाते थे।
 
कांग्रेस से पुराना नाता : केएल शर्मा मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं। कैप्टन सतीश शर्मा और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दोनों मित्र थे। कैप्टन शर्मा के माध्यम से ही किशोरी लाल राजीव गांधी के संपर्क में आए। तब वे नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वक की नौकरी छोड़कर कैप्टन सतीश शर्मा के साथ अमेठी आए।

जब राजीव अमेठी के सांसद रहे तो किशोरी, कैप्टन शर्मा के साथ मिलकर उनका काम देखते थे। राजीव गांधी ने सबसे पहले उन्हें तिलोई विधानसभा की जिम्मेदारी दी, जो उस समय जनपद में शामिल रहा।
 
सोनिया की जीत में अहम भूमिका : 1999 के लोकसभा चुनाव में सोनिया की अमेठी से जीत में किशोरी लाल की अहम भूमिका रही। चुनाव के बाद पांच साल तक किशोरी ने अमेठी में रहकर पूरी जिम्मेदारी संभाली। 2004 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद बनीं तो सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी संभाली।

सांसद सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में भी उनके कार्यालय आने वाले हर एक जरूरतमंद की हरसंभव मदद की। इसके बाद के चुनावों में उनके कुशल प्रबंधन का ही नतीजा रहा कि सोनिया को शानदार जीत मिली।