गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name हरसिमरत कौर बादल
State Punjab
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Bathinda
Candidate Current Position MP

Harsimrat Kaur Badal Profile in hindi : पंजाब के सियासी घराने से आने वाली हरसिमरत कौर बादल शिरोमणि अकाली दल से बठिंडा सीट से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। हरसिमरत कौर प्रकाश सिंह बादल की बहू और सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं। भाजपा ने इस सीट पर पूर्व आईएएस परमपाल कौर मलूका, कांग्रेस ने तलवंडी साबो से पूर्व विधायक रहे जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू, जबकि आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को उम्मीदवार बनाया है।
 
राजनीतिक सफर : हरसिमरत की राजनीति की शुरुआत साल 2009 में हुई। 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने हरसिमरत को बठिंडा से कांग्रेस के उम्मीदवार राहींदर सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा। इसमें उन्होंने जीत हासिल की।

2014 में एक बार फिर हरसिमरत को इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस के मनप्रीत सिंह बादल को हराया। हरसिमरत को मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री बनाया गया।

2019 में उन्होंने जीत हासिल की। 2019 में फिर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया। 17 सितंबर 2020 को उन्होंने कृषि बिल के विरोध में कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। शिरोमणि अकाली दल एनडीए से अलग हो गया।
 
जन्म और शिक्षा : हरसिमरत कौर का जन्म 25 जुलाई 1966 को दिल्ली में हुआ। हरसिमरत कौर ने दिल्ली के लारेटो कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की। साथ ही मैट्रिक्यूलेट और ड्रेस डिजाइन में डिप्लोमा भी किया है। हरसिमरत कौर गुड़गांव ट्राइडेंट होटल में निजी ज्वैलरी कारोबार चलाने के साथ ही एक फैशन डिजाइनर भी हैं।