रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name फग्गन सिंह कुलस्ते
State Madhya Pradesh
Party Bhartiya Janata Party
Constituency Mandla(ST)
Candidate Current Position MP

Faggan Singh Kulaste  Profile : 6 बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) मंडला सीट से लोकसभा चुनाव में हैं। 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुलस्ते को निवास सीट से हार का सामना करना पड़ा था। कुलस्ते ने अपना पहला चुनाव निवास सीट से ही जीता था। 
 
राजनीतिक करियर : राजनीति के शुरुआती दौर में वे गोंड समाज को एकजुट करने के लिए काम करते थे। वे अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद मध्यप्रदेश के अध्यक्ष थे। 1993 में बीजेपी ने उन्हें राज्य महासचिव बनाते हुए एसटी सेल की जिम्मेदारी दी। तीन साल बाद वे इसी सेल के राष्ट्रीय सचिव बने और 2006 से 2010 तक वह बीजेपी मध्य प्रदेश के महासचिव रहे।

कुलस्ते ने चुनावी राजनीति 1990 में शुरू की और मध्यप्रदेश की विधानसभा (1990-92) में विधायक बने थे। कुलस्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में 30 मई 2019 को इस्पात मंत्रालय में केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। कुलस्ते 17वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में मध्यप्रदेश के मंडला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुलस्ते 11वीं, 12वीं, 13वीं, 14वीं, 16वीं और 17वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं।
 
जन्म और शिक्षा : फग्गन सिंह कुलस्ते का जन्म 18 मई 1959 को मध्यप्रदेश के मंडला में हुआ था। कुलस्ते के पास एमए, बीएड और एलएलबी की डिग्री है। उन्होंने अपनी पढ़ाई मंडला कॉलेज, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से पूरी की।