• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. London Bridge attack terrorist Khurram Shahzad Butt
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जून 2017 (11:01 IST)

'खुर्रम पहले अंग्रेज़ जैसा था, फिर बदल गया...'

London Bridge attack
लंदन ब्रिज पर शनिवार को राहगीरों को वैन से कुचलने और छुरा घोंपने वाले खुर्रम शहजाद बट के मामू ने बीबीसी से विशेष बातचीत की और बताया कि उन्हें इस हमले में मारे गए लोगों के बारे में कुछ नहीं पता लेकिन उनका मानना है कि मारे गए लोग उनके अपने ही थे।
 
बीबीसी के उस्मान ज़ाहिद ने खुर्रम शहजाद बट के शहर झेलम में उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनके मामा नासिर डार से बातचीत की और पूछा कि क्या उन्होंने खुर्रम के व्यवहार में बदलाव महसूस किया था।
 
देखें पूरी बातचीत।
ये भी पढ़ें
कौन है बेहतर निवेशक, पुरुष या महिलाएं?