गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals

दो करोड़ का सहायक श्रम अधिकारी

रायपुर| Naidunia| Last Modified शनिवार, 7 जनवरी 2012 (14:43 IST)
दुर्ग में पदस्थ सहायक श्रम अधिकारी रणवीर कपूर दो करोड़ का आसामी निकला। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उनके तीन ठिकानों पर दबिश देकर दो करोड़ चार लाख की चल- अचल संपत्ति का पता लगाया है। आरोपी ने अपनी कमाई जमीन पर लगाई है।


एंटी करप्शन ब्यूरो व ईओडब्ल्यू के एडीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि सहायक श्रम अधिकारी रणवीर कपूर द्वारा अनैतिक तरीके से जायजाद जोड़ने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। ब्यूरो ने शिकायतों के भौतिक सत्यापन के बाद उसके ठिकानों पर दबिश देने की योजना बनाई। इसके तहत शुक्रवार को सुबह तीन अलग-अलग टीमों ने उनके भिलाई , रायपुर और बिलासपुर के ठिकानों को निशाना बनाया। एएसपी मनोज खिलाड़ी के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने आरोपी के नेहरूनगर वेस्ट विद्या विहार स्थित पर दबिश दी। इसके अलावा दो टीमें जगदलपुर एवं बिलासपुर भी रवाना हुई । विद्या विहार स्थित दो मंजिला मकान पर ब्यूरो की टीम पहुंची। उस समय आरोपी सपरिवार घर पर ही थे। एकाएक इस कार्रवाई से ही सभी सहम गए। ब्यूरो के अधिकारियों ने रणवीर कपूर से सहयोग करने कहा तथा अपनी जांच शुरु की। टीम के कुछ सदस्यों ने घर पर कागजातों की जांच शुरु की वहीं कुछ सदस्य अधिकारी के नेहरूनगर स्थित स्टेट बैंक में लॉकर की तलाश में निकल गए। शाम 4 बजे तक ब्यूरो की टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी कर ली।

और भी पढ़ें : छापा