• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बालाघाट
Written By Naidunia
Last Modified: बालाघाट , सोमवार, 2 जनवरी 2012 (00:59 IST)

नर्सरी चारागाह में तब्दील

समस्या
नगर में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में प्रबंधन की लापरवाही के चलते नर्सरी बर्बाद हो गई है। प्रबंधन की लापरवाही के चलते नर्सरी मवेशियों के लिए चारागाह बन गई है। इधर जहां नर्सरी को संवारने सालाना हजारों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं देखरेख के अभाव में नर्सरी बदहाल हो गई है। रविवार को महरानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में स्थित नर्सरी में यही नजारा देखने को मिला। विद्यालय परिसर में सुअर व गाय-भैसों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि, विद्यालय के चारों ओर बाऊंड्रीवॉल निर्मित है, गेट भी लगा हुआ है। इसके बावजूद नर्सरी में मवेशियों की मौजूदगी ने प्रबंधन की लापरवाही उजागर कर रही है। तैनात कर्मचारी के अनुसार सालाना मवेशी इसी तरह नर्सरी में लगे पौधे नष्ट कर देते हैं।