शहर में गरबों का उल्लास चरम पर (वीडियो रिपोर्ट)
गरबों का उल्लास अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। रविवार के दिन तो डांडिया के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। जगह-जगह सजे पांडालों में झूमकर गरबे हुए और पारंपरिक अंदाज में माता के प्रति श्रद्धा प्रकट की गई।