मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals

Odisha Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में सदी का सबसे भय़ानक रेल हादसा

ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम करीब 7.30 बजे 3 ट्रेनें हादसे का शिकार हो गईं। बालासोर जिले में शुक्रवार शाम 3 ट्रेनें बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई हैं। सदी के सबसे बड़े रेल हादसे में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती कई की हालत गंभीर है। हादसा कितना भीषण था, इसका अंदाजा घटनास्थल से आई तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है। घटनास्थल पर ट्रेन की कई बोगियां पलटी हुई दिख रही हैं तो वहीं कुछ बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ी हुई हैं और कुछ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि मालगाड़ी के ऊपर यात्री ट्रेन का इंजन चढ़ गया। #odisha #balasoretrainaccident #trainaccident #balasorenews #hindinews #topnews #breakingnews #latestnews हादसे के बाद रेल मंत्रालय और सरकार की तरफ से पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। रेल मंत्रालय ने घटना में मारे गए मृतकों को परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता और गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख और मामूली घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से दु:खी हूं। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भीषण रेल हादसे के चलते भाजपा ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को होने वाले देशभर के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। वहीं हादसे के बाद विपक्ष ने रैलमंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर दी है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों में टक्कररोधी उपकरणों को इंस्टाल किए जाने के बजाय विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करने पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जनता को गुमराह करके राजनीतिक समर्थन हासिल करने के लिए वंदे भारत ट्रेनों और नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों की डींग हांक रही है, लेकिन सुरक्षा उपायों की उपेक्षा कर रही है। अपने काम की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://hindi.webdunia.com/utility सिनेमा जगत (बॉलीवुड) की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://hindi.webdunia.com/entertainment देश-दुनिया की खबरें, बॉलीवुड न्यूज, धर्म-ज्योतिष आदि पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://hindi.webdunia.com/ ऐसे ही वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें- https://www.youtube.com/channel/UCUwiVO9Uq7ks1LWHHY7ZARQ वेबदुनिया हिन्दी के इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी आप जुड़ सकते हैं- Facebook : https://www.facebook.com/webduniahindi/ Twitter : https://twitter.com/webduniahindi Instagram : https://www.instagram.com/webduniahindi/ वेबदुनिया हिन्दी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.webdunia.app&hl=en