• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Search and rescue operation in Wayanad in final stage
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (16:22 IST)

केरल CM विजयन बोले, वायनाड में तलाश और बचाव अभियान अंतिम चरण में, 206 लोग अब भी लापता

अब तक 215 लोगों के शव बरामद

केरल CM विजयन बोले, वायनाड में तलाश और बचाव अभियान अंतिम चरण में, 206 लोग अब भी लापता - Search and rescue operation in Wayanad in final stage
Wayanad landslide: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने तिरुवनंतपुरम में शनिवार को कहा कि आपदा प्रभावित वायनाड (Wayanad) में तलाश और बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है, लेकिन 206 लोग अब भी लापता हैं। विजयन ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चलियार नदी से बरामद शवों और मानव अंगों की पहचान करने में समस्या है।

 
उन्होंने कहा कि वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 215 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 87 महिलाएं, 98 पुरुष और 30 बच्चे शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 67 शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और पंचायतें उनका अंतिम संस्कार करेंगी।


विजयन ने बताया कि एक सुरक्षित क्षेत्र की पहचान की जाएगी और वहां एक टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री क्षेत्र में नष्ट हुए स्कूलों का दौरा करेंगे तथा शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा कि आपदा प्रभावित बच्चों की पढ़ाई जारी रहे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महिला और बच्चे की मौत के बाद आप ने किया प्रदर्शन, एलजी से मांगा इस्तीफा