Candidate Name विनय बिहारी
State Bihar
Party NDA
Constituency लौरिया
Candidate Current Position MLA

भोजपुरी के लोकगायक और जिनके लिखे गानों को गाकर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे कई कलाकार सितारे बन गए, वे विनय बिहारी भी लौरिया विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। हालांकि वे पिछले तीन बार से विधायक हैं और सबसे पहले उन्होंने निर्दलीय विधायकी जीती थी। 
 
राजनीतिक करियर 
वे पिछले डेढ़ दशक से राजनीति में सक्रिय हैं और अपनी ईमानदार छवि तथा विकास कार्यों के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं। विनय बिहार के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन चुनाव जीत चुके हैं। 
 
उन्होंने पहला चुनाव 2010 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीता था, फिर वे भाजपा में शामिल हो गए और 2015 और 2020 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लगातार दो चुनाव जीते। 55 वर्षीय विनय बिहारी राजपूत समुदाय से हैं और एमए तक शिक्षित हैं।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Bihar 243 Nov, 06, 2025