गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name शांति धारीवाल
State राजस्थान
Party Congress
Constituency कोटा उत्तर
Candidate Current Position MLA

Shanti Dhariwal profile in hindi : राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बाद शांति धारीवाल सबसे कद्दावर नेता माने जाते हैं। राजस्थान में जिन मंत्रियों के टिकट पक्के न होने की लगातार चर्चा रही, उनमें धारीवाल का नाम भी आया। कांग्रेस की आखिरी लिस्ट में धारीवाल कोटा उत्तर से टिकट दे दिया गया। धारीवाल शहरी विकास, कानून और संसदीय मामलों से जुड़े विभागों के मंत्री हैं। उन्हें कैबिनेट दर्जा मिला हुआ है।
 
राजनीतिक सफर : धारीवाल को कॉलेज से लोकसभा तक सबसे ज्यादा नौ चुनाव लडऩे का अनुभव है। उन्होंने छात्र राजनीति से शुरुआत की। राजकीय कॉलेज छात्रसंघ चुनाव जीता। जिला प्रमुख का चुनाव जीता। लोकसभा का चुनाव जीता। लोकसभा का चुनाव हारे। लोकसभा का चुनाव हारे। 1993, विधानसभा चुनाव हिंडोली से जीते।1998 में विधानसभा का चुनाव कोटा से जीते। 2003 में विधानसभा का चुनाव कोटा से हारे। 2008 में विधानसभा का चुनाव कोटा उत्तर से जीते।
 
जब गांधी परिवार हुआ था नाराज : राजस्थान को लेकर हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में धारीवाल की उम्मीदवारी पर सीधे गांधी परिवार की नाराजगी की बात सामने आई थी। माना जाता है कि उस मीटिंग में गहलोत को अपने भरोसेमंद सिपहसालार धारीवाल के लिए बैटिंग करनी पड़ी थी।

शांति कुमार धारीवाल वही नेता हैं, जिनके घर पर पिछले साल गहलोत खेमे के उन 80 विधायकों की बैठक हुई थी। जब गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सिलसिले में दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षकों की ओर से बुलाई विधायक दल की मीटिंग में नहीं आए।
 
बयानबाजी भी चर्चा में : लंबे राजनीतिक करियर में धारीवाल अपने बयानों और तेवरों के चलते विवादों में भी रहे। कभी लाल डायरी कांड से चर्चा में आए राजेंद्र गुढ़ा पर दो-टूक कहा तो कभी मीणा समुदाय के नेता पर टिप्पणी कर अपने ही दल के नेताओं के निशाने पर आए।
 
जन्म और शिक्षा : शांति धारीवाल का जन्म 29 अक्टूबर 1943 को राजस्थान के कोटा जिले में हुआ था। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक धारीवाल की शैक्षणिक योग्यता बीए, एलएलबी है। उनकी पत्नी का नाम कोमल धारीवाल हैं।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024