गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name रवींद्र रैना
State जम्मू और कश्मीर
Party BJP
Constituency नौशेरा
Candidate Current Position BJP President Jammu & Kashmir

Ravinder Raina profile in hindi : रवींद्र रैना जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष हैं। रैना संगठन में आने से पहले संघ में सक्रिय रहे हैं। 2017 से वे राज्य भाजपा के अध्यक्ष हैं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की कैंपेन रवींद्र रैना के पास है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में रवींद्र रैना को नौशेरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। पीडीपी ने इस सीट रवींद्र रैना के खिलाफ सुरेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है।
 
2024 में रवीन्द्र द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक 1 हजार नकद के अलावा उनके पास कोई वाहन, आभूषण, कृषि भूमि, विरासत में मिली संपत्ति, गैर-कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन, निवेश या आवासीय भवन नहीं है। उन्होंने हलफनामे में बताया है कि उनके पास जम्मू में 13 ए गांधी नगर में एक सरकारी घर है जो उन्हें 2014 में विधायक बनने पर आवंटित किया गया था। रैना के पास बिजली, टेलीफोन और पानी शुल्क के लिए कोई किराया बकाया नहीं है।
 
राजनीतिक करियर : रवींद्र रैना ने 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी के सुरिंदर चौधरी को 9 हजार 503 वोटों से पराजित किया था। रवींद्र रैना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए। इसके बाद वे भाजपा में सक्रिय हुए।
 
जन्म और शिक्षा : रवींद्र रैना का जन्म 31 जनवरी, 1977 को नौशेरा के पहाड़ी ब्राह्मण पुष्प दत्त के घर में हुआ। शिक्षा की बात करें तो रवींद्र रैना ने ह्‍यूमन राइट्‍स और ड्यूटीज में डिप्लोमा के साथ साइंस में ग्रेजुएशन किया है। 

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024