• Webdunia Deals
Candidate Name राखी बिड़लान
State Delhi
Party AAP
Constituency MADIPUR
Candidate Current Position Deputy Speaker

Rakhi Birla Profile in hindi : राखी बिड़लान भी पत्रकार से नेता बनीं हैं। वे आम आदमी पार्टी की कद्दावर नेता मानी जाती हैं। राखी एक न्यूज चैनल में काम करती थीं। 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में राखी बिड़लान की सीट बदल दी गई है। राखी बिड़लान को मंगोलपुरी की बजाय मादीपुर से टिकट दिया गया है। मंगोलपुरी सीट से उन्होंने जीत की हैटट्रिक लगाई है। राखी बिड़लान को भाजपा से कैलाश गंगवार, कांग्रेस से जेपी पंवार टक्कर दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की इस युवा नेत्री को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बना रखा है। वे सबसे कम उम्र की डिप्टी स्पीकर हैं, जो आम आदमी पार्टी में उनकी अहमियत को दर्शाता है। वे आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं।
 
राजनीतिक करियर : राखी बिड़लान हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव से ताल्लुक रखती हैं। उनका परिवार पहले कांग्रेस समर्थक था, लेकिन 2011 में अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन के दौरान उनके परिवार ने कांग्रेस से किनारा कर लिया और उनका झुकाव आम आदमी पार्टी की ओर हो गया।

2013 में मंगोलपुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर राखी ने राजनीति में पहला कदम रखा। 2013 के विधानसभा चुनाव में राखी ने मंगोलपुरी सीट में चार बार के विधायक रहे कांग्रेस के राज कुमार चौहान को करीब 10,500 वोटों से हराया। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 49 दिनों के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान राखी ने 28 दिसंबर, 2013 से 14 फरवरी, 2014 तक महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण और भाषा मंत्री के रूप में कार्य किया।
 
जन्म और शिक्षा : अपने मां-बाप की अनचाही संतान थीं, उनके परिजनों ने गर्भपात कराने की भी कोशिश की थी, लेकिन राखी बच गईं। उनके पिता भूपेंद्र सिंह बिड़लान ने एक बार बताया था कि डॉक्टर की सलाह पर गर्भपात के लिए राखी की मां को दवाइयां दी गई थीं, लेकिन फिर भी राखी बच गई। राखी बिड़लान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री ली।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Delhi 70 FEB, 05, 2025