• Webdunia Deals
Candidate Name उमर अब्दुल्ला
State जम्मू और कश्मीर
Party National Conference
Constituency बडगाम
Candidate Current Position former chief minister

Omar Abdullah Profile in hindi : कश्मीर के सबसे बड़े सियासी खानदान से आने वाले उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में दो सीटों से चुनाव मैदान में हैं। उमर अब्दुल्ला बड़गाम और गांदरबल सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उमर अब्दुल्ला फारुख अब्दुल्ला के बेटे हैं और शेख अब्दुल्ला के पोते हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों में उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से जेल में बंद निर्दलीय उम्मीदवार राशिद इंजीनियर से हार गए थे। 
राजनीतिक करियर : राजनीति में आने से पहले उमर अब्दुल्ला ओबेराय होटेल ग्रुप में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव थे। उमर अब्दुल्ला का राजनीतिक करियर 1998 में शुरू हुआ जब वे श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए। वे 1999 और 2004 में लोकसभा के लिए फिर से चुने गए।

2001 में उमर अब्दुल्ला को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में विदेश राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। वे उस समय इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के मंत्री बने। 2008 में अब्दुल्ला ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया और राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जम्मू-कश्मीर लौट आए। उमर अब्दुल्ला 2009 से 2015 तक जम्मू और कश्मीर के 11वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
 
जन्म और शिक्षा : उमर अब्दुल्ला का जन्म 10 मार्च 1970 को यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। उनकी शिक्षा श्रीनगर के बर्न हॉल स्कूल और बाद में हिमाचल प्रदेश के सनावर के लॉरेंस स्कूल में हुई। इसके बाद वे मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज में पढ़ने गए, जहां उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री पूरी की।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024